BPSC Teacher Salary 2023: बिहार नवनियुक्त शिक्षकों के हाथों में इतनी सैलरी, जानें प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक वेतनमान

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

BPSC Teacher Salary 2023: बीएससी के चयनित शिक्षकों की सैलरी को लेकर लोगों के मन में ढेर सारी प्रश्न उठ रहे हैं ऐसे में हम आपके लिए आसान शब्दों में बिहार शिक्षक सैलरी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं बीएससी की तरफ से हाल ही में 1.20 लाख शिक्षकों की चयन की गई इस समय उनकी ट्रेनिंग चल रही है अधिकांश शिक्षकों को स्कूल भी आवंटन कर दी गई है स्कूल योगदान की तारीख से शिक्षकों की सैलरी मिलेगी।

इसी बीच कई लोगों के मन में बिहार के शिक्षक की सैलरी को लेकर ढेर सारे सवाल उठ रहे क्योंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों के भर्तियों की नियुक्ति लाखों लोगों के एक साथ की गई बीपीएससी ने अभी हाल ही में नए नियम वाली के अनुसार भर्ती होने वाले शिक्षकों का वेतन मान के नियमों में बदलाव किया है।

BPSC Teacher Salary 2023
BPSC Teacher Salary 2023: बिहार नवनियुक्त शिक्षकों के हाथों में इतनी सैलरी, जानें प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक वेतनमान

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा हाल ही में नवनियुक्त हुए सभी शिक्षकों के वेतन ₹25000 से 31000 रुपए तक साइन किया हुआ है वेतन के अलावा शिक्षकों को भत्ते और बोनस भी दिए जाते रहेंगे आधिकारिक सूचना के अनुसार बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को 25000 रुपए की बेसिक सैलरी मिलेगी और कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों को 31 हजार रुपए की वेतन सैलरी मिलेगी वहीं कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों को 32000/ रुपए मूल वेतन मिलेगा।

BPSC Teacher Salary 2023: सातवें वेतन आयोग के अनुसार

नव नियुक्त हुए सभी शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन दी जायेगी बिहार शिक्षक सैलरी स्ट्रक्चर में बेसिक सैलरी डीए, एचआरए, सीटीए और मेडिकल भी शामिल होता है जो कि नीचे तालिका में समस्त विवरण दी गई है –

कक्षामूल वेतनडीए (42%)एचआरए (8%)सीटीएमेडिकलपेंशन फंडग्रॉस सैलरीनेट सैलरी
1 से 5th₹25000/-10500200021301000350044130₹40630/-
9 से 10th₹31000/-13020248021301000433053970₹49630/-
11 से 12th₹32000/-13440256021301000448055610₹51130/-

बिहार प्राथमिक नव नियुक्त शिक्षक वेतनमान 2023

सातवें वेतन आयोग के अनुसार हाल ही में चयनित प्राथमिक स्तर पर शिक्षक के वेतनमान एवं विभिन्न सुविधाएं साथ ही भत्ते की सूची में एचआरए, डीए, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अन्य भत्ते शामिल हैं-

मूल वेतन₹25000/-
मकान किराया भत्ता (एचआरए)₹2000/-
महंगाई भत्ता (डीए)10500/-
चिकित्सा भत्ता₹1000/-
नेट सैलरी₹40630/-

बिहार माध्यमिक शिक्षक वेतनमान 2023

बिहार माध्यमिक शिक्षक स्तर पर हाल ही में नियुक्त हुए शिक्षकों की सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार नीचे सारणी की मदद से पूरे विवरण को दर्शाया गया है

मूल वेतन₹31000/-
मकान किराया भत्ता (एचआरए)₹2480/-
महंगाई भत्ता (डीए)₹13020/-
चिकित्सा भत्ता₹1000/-
नेट सैलरी₹49630/-

बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक वेतन 2023

बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर हाल ही में नवनियुक्त हुए सभी शिक्षकों के वेतन सातवे वेतन आयोग के अनुसार समस्त प्रकार की सुविधाओं के बारे में नीचे सारणी की मदद से विवरण दी गई है –

मूल वेतन₹32000/-
मकान किराया भत्ता (HRA)₹2560/-
महंगाई भत्ता (DA)₹13440/-
चिकित्सा भत्ता₹1000/-
नेट सैलरी₹51130/-

Bihar Teacher Promotion- निरंतर प्रमोशन

बिहार शिक्षा के पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को 2 साल की अवधि के लिए प्रमोशन से गुजरना होता है 2या 3 साल के अवधि के दौरान अधिकारियों के द्वारा परफॉर्मेंस व्यवहार के सबसे बड़े भूमिका होती है इन सभी को ध्यान में रखते हुए जो शिक्षक अपनी सर्विस पूरे लगन के साथ देता है तो उसका समय के अनुसार प्रमोशन होता रहता है और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक प्रधानाचार्य या प्रधान अध्यापक के पदों पर पदोन्नति हो सकती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

RBSE Board 10th 12th Result Update 2024: देखे कब आएगा रिजल्ट CBSE Board 10th Result Update 2024: खुशखबरी रिजल्ट इस डेट को आएगा Ration Card Village Wise List 2024: देखें राशन कार्ड लिस्ट MP Board 10th 12th Result 2024: रिजल्ट को लेकर आई खुशखबरी NIOS 10th 12th Admit Card 2024: ऐसे होगा डाउनलोड