Happy New Year 2024 Wishes in Hindi: नए वर्ष के शुभ अवसर पर देश-विदेश के हर व्यक्ति अपने अंदाज में विश करता है आज के समय में बहुत ज्यादा सोशल मीडिया का प्रचलन हो गया है लोगों के नए अंदाज में विश करने का तरीका होता है फिलहाल वर्ष 2024 में लोगों को कैसे विश करना है इसके बारे में लगभग सभी लोग सर्च कर रहे हैं अगर आप भी नए साल विश करने के लिए कोई शायरी या शब्द ढूंढ रहे तो इस लेख की मदद से नीचे साझा की गई है।
ज्यादातर लोग नए वर्ष के शुभ अवसर पर दूसरों को विश करने के लिए गूगल पर Happy New Year 2024 Wishes in Hindi ढूंढते हैं और जवाब में बहुत सारे कंटेंट मिलते हैं लेकिन कहीं भी अच्छा हिंदी में शायरी नहीं मिल पाती जो कि लोगों से बिल्कुल अलग दिखे ज्यादातर लोग इमेज पर लिखे शब्दों को भेजते हैं उन सभी इमेज को जिन लोगों के पास भेजते हैं बहुत ज्यादा अलग नहीं होता क्योंकि लगभग सब इस इमेज को फॉलो करते हैं।
लेकिन आप वर्ष 2024 शुभ अवसर पर लोगों से अलग किसी व्यक्ति को विश करना चाहते हैं तो विश करने से संबंधित ढेर सारे शायरी एवं इमेज को इस लेख की मदद से साझा की गई है इसे अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपको कोई शायरी अच्छी लगती है तो उसे कॉपी करके अपने चाहने वाले लोगों के पास भेज सकते हैं।
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi
नए वर्ष के शुभ अवसर पर अपने खास लोगों को विश करने के आईए कुछ शायरी एवं कोट्स को हिंदी में जानते हैं-
- आप हमेशा रहे दूर गम की परछाइयां, तनहाइयां से कभी सामना न हो सभी ख्वाब इच्छाएं अरमान हो आपकी पूरी यही दुआ है दिल की गहराइयों से हमारी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
- हर वर्ष कुछ देकर जाता है नया वर्ष कुछ लेकर आता है चलो इस वर्ष कुछ अच्छा करके दिखाएं खुशी होकर सब नया वर्ष मनाए। Happy New Year 2024
- नवंबर गए दिसंबर गए गए सभी त्योहार नए साल की बेलन पर झूम रहा सारा संसार जिसका था आप सभी को बेसब्री से इंतजार मंगलमय हो आपका आने वाला नया वर्ष हैप्पी न्यू ईयर 2024
- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा सितारों ने आसमान से सलाम भेजा मुबारक हो आपको आने वाला साल हमने आपको दिल से पैगाम भेजा! नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
- लक्ष्मी जी का हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो और देवताओं के आशीर्वाद से आपकी जिंदगी में प्रकाश ही प्रकाश हो!
- रिश्तों को यूं ही बनाए रखना, दिलों में चिराग हमारी यादों की जलाए रखना! इस साल के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया, इस तरह से 2024 में भी अपना साथ बनाए रखना! नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय मित्र
- साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों! से भर जाए यही दुआ करेंगे, नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!
- आई हैं बहारें, नाचे हम और तुम पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम, चारो तरफ नए साल की खुशियां हैं छाई! नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई
- एक खूबसूरती, एक ताज़गी! एक सपना, एक सच्चाई,एक कल्पना, एक एहसास एक आस्था, एक विश्वास ही है एक अच्छे साल की शुरुआत