UP Board 10th Math New Model Paper 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी छात्र को पता होना चाहिए 27 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी जो कि बाकी अन्य विषयों से कठिन माना जाता है और इस विषय में छात्र लगातार खूब मेहनत कर रहे हैं हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बात को ध्यान में रखते हुए 5 दिन के गैप दी गई ताकि सभी छात्र अच्छे से सभी चैप्टर को रिवीजन कर सकें।
बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले सभी छात्र अपने तैयारी को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को सॉल्व कर रहे हैं क्योंकि इन क्वेश्चन को सॉल्व करने से छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान समय कम नहीं पड़ता और प्रश्न अच्छे से हल हो जाता है हालांकि बोर्ड परीक्षा में छात्र अच्छे अंक हासिल कर सके इसके लिए बोर्ड परीक्षा से पहले सभी विषयों के मॉडल पेपर एवं संभावित प्रश्नों के पीडीएफ को इसी वेबसाइट की मदद से प्रोवाइड की गई थी।
जिन छात्रों ने भेजी गई पीडीएफ के जरिए प्रश्न को खूब प्रेक्टिस किया उन सभी के हिंदी विषय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर सके कुछ तो छात्र बोल रही की 70 में से 65 अंक तक क्वेश्चन को सॉल्व कर लिए और सभी छात्रों के द्वारा अगला विषय गणित के नए मॉडल पेपर की मांग किया जाने लगा बोर्ड परीक्षा के संभावित प्रश्न को ध्यान में रखते हुए आज आपको इस लेख की मदद से ऐसे मॉडल पेपर एवं प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को दी जाएगी जिसको दो-तीन बार हल करके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं।
UP Board 10th Math New Model Paper 2024: Overview
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज |
परीक्षा का नाम | यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2024 |
विषय | गणित |
Exam Date | 27 फरवरी 2024 |
परीक्षा टाइम | सुबह 8:30 से दोपहर 11:45 तक |
Marks | 70 |
खंड | अ, ब |
परीक्षा समय अवधि | 3 घंटा 15 मिनट |
Up Board 10th Math Viral Question Paper 2024 | Check below |
Official website | https://upmsp.edu.in/ |
UP Board 10th Math New Model Paper 2024
यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं गणित के परीक्षा में दो खंड होते हैं पहले खंड में 20 प्रश्न बहुविकल्पीय ओएमआर आधारित होता है जबकि दूसरे खंड में 50 अंकों वर्णनात्मक प्रश्न होते हैं जिसका जवाब लिखित रूप से देने होते हैं इसमें आपको पांच प्रकार के प्रश्न मिलेंगे जिसमें लघु उत्तरीय आदि लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे हालांकि गणित के पेपर को हल करने के लिए छात्र को बीच-बीच में फार्मूले की आवश्यकता पड़ती है किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले फार्मूला का अगर छात्र इस्तेमाल करता है तो उसको अच्छा अंक मिलता है।
अगर बात करें गणित के वर्णनात्मक प्रश्न की तो संख्या पद्धति, बीजगणित, निर्देशांक ज्यामिति, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, मेंसुरेशन, सांख्यिकी एवं प्रायिकता से महत्वपूर्ण प्रश्न आते हैं जो छात्र इन सभी चैप्टर से प्रश्नों को हल करता है तो उसी के दौरान उन छात्रों को फार्मूला याद हो जाता है और बोर्ड परीक्षा में बिना भूले फार्मूला को इस्तेमाल करके सभी प्रश्नों को अच्छे से हल कर पाते हैं।
UP Board 10th Math New Model Paper 2024 Download Link
गणित विषय के नए मॉडल पेपर को बोर्ड परीक्षा के संभावित आने वाले प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से छात्रों के लिए बनाया गया जिसको डाउनलोड करके कम से कम तीन-चार बार नए मॉडल पेपर को हल करें साथ ही जो प्रश्न न बने तो चैप्टर के फार्मूला याद करें इससे छात्र के 70 मार्क्स में से 65 से अधिक अंक बोर्ड परीक्षा में आएंगे।
UP Board 10th Math Previous Year Paper 2024 | Down Loading |
UP Board 10th Math New Model Paper 2024 | Down Loading |